Wednesday, July 3, 2024
शिक्षा

विदाई समारोह के दौरान सूर्या एकेडमी के छात्र छात्राओं ने विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आज इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया परीक्षा निकट होने के कारण विद्यालय परिवार ने छात्र छात्राओं को उनके अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए पेन साल और फूल गुलदस्ता भेंट करते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत खलीलाबाद के बीजेपी विधायक जय चौबे एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी निदेशिका सविता चतुर्वेदी तासिलदार खलीलाबाद राजेश अग्रवाल और नाथनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने पूर्वांचल के मालवीय स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। विदाई समारोह के दौरान छात्र छात्राओं ने विविध प्रस्तुति करते हुए दर्शक दीर्घा में बैठे अतिथियों का मन मोह लिया। छात्रों की बेहतर प्रस्तुति को देखकर दर्शक दीर्घा में बैठे हजारों लोगों के तालियों की गड़गड़ाहट से सूर्या परिसर पूरी तरीके से गूंज उठा। छात्र छात्राओं के सम्मान के लिए निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने विद्यालय प्रबंध तंत्र के साथ छात्र छात्राओं में पेन साल और फूल गुलदस्ता भेंट करते हुए छात्र छात्राओं के अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि जिस तरीके से सूर्या एकेडमी के छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे पूर्वांचल में अपना डंका बजाया था उसी तरीके से अगली बार भी छात्र-छात्राएं अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर आगे बढ़े इसके लिए विधायक ने शुभकामना दी। एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्या एकेडमी छात्र छात्राओं के बेहतर शिक्षा और गुणवत्ता परक पठन-पाठन कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर है छात्र-छात्राएं अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर पूरे पूर्वांचल में सूर्या एकेडमी का नाम रोशन कर रहे हैं आगे चलकर यही बच्चे देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।