Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

हनुमान जी के मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर भण्डारे का आयोजन

संतकबीरनगर।(उमंग प्रताप सिंह) जिले के सबसे बड़े ब्लॉक क्षेत्र सेमरियावां के ब्लॉक प्रमुख मुमताज़ अहमद को साथ लेकर स्थानीय सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के सैंथवलिया सुटहरा गाँव पहुंचे। जहां पर हनुमानजी मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया था। अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के बुलावे पर सैंथवलिया सुटहरा गाँव पहुंचे सदर विधायक जय चौबे का और ब्लॉक प्रमुख मुमताज़ अहमद का ग्रामीणों ने ज़ोरदार स्वागत किया। गाँव मे आयोजित विशाल भंडारा कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे विधायक जय चौबे ने जनता की समस्याओं को भी सुना और जनता के द्वारा बताई गई तमाम समस्याओं के जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। सैंथवलिया सुटहरा गाँव के बाद विधायक जय चौबे का काफिला बीजेपी के बूथ प्रमुख रामकुमार के आवास के लिए निकला जहां पहुंचने से पहले प्रधान पद के प्रत्याशी मोहम्मद आसिफ की अगुआई में उनका ज़ोरदार स्वागत किया। आपको बता दे कि बाघनगर के रहने वाले बूथ प्रमुख रामकुमार पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। बताते चले कि ह्रदय रोग से ग्रस्त बूथ प्रमुख रामकुमार का हाल ही में बाईपास सर्जरी हुआ था जिनको देखने विधायक जय चौबे उनके आवास पर पहुंचे थे।