Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

यादव क्रिकेट क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने किया उद्घाटन

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) लगातार सूर्या एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का काफिला जिले में निरंतर भ्रमण कर रहा है धार्मिक सामाजिक आर्थिक मदद के साथ साथ हर तबके के लोगों की मदद के लिए डॉ उदय का काफिला निरंतर प्रयत्नशील है। आज डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के अवसर पर जिले के राउतपार के सूपा ग्राम पंचायत में पहुंचे फीता काटकर यादव क्रिकेट क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का जोरदार उद्घाटन किया। कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को देखकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया ढोल नगाड़े और हाथी घोड़े के साथ युवाओं ने अपने अगुआ डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का जोरदार स्वागत किया। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने 11 हजार की सहयोग राशि देते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया वहीं आगे चलकर जिले में एक स्टेडियम निर्माण करने की बात कही है। डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के सम्मान में हर तरफ युवाओं ने डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के जिंदाबाद के नारे लगाए तो पूरा माहौल खुशी से झूम उठा। मौका था जिले के राउत पार गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह का युवाओं ने उद्घाटन समारोह के लिए जिले के चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप से चतुर्वेदी को क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था जैसे ही डॉ उदय का काफिला बनकटा चौराहे पर पहुंचा तो हजारों युवाओं का हुजूम डॉ उदय के स्वागत में जुट गया ढोल नगाड़ों के साथ युवाओं ने अपने अगुआ डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में पहुंचे डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। युवाओं के उत्साह में मंत्र डॉ उदय ने कहा कि जिले में खेल की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही खेल स्टेडियम का निर्माण कराते हुए खेल के क्षेत्र में रुचि रख रहे युवाओं को एक बेहतर मुकाम दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ब्रह्मानंद पहलवान, जिला पंचायत अध्यक्ष के भावी प्रत्याशी बलराम यादव, छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, रविन्द्र यादव, रामाशीष यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।