Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-सोनिया

संतकबीरनगर(कालिन्दी मिश्रा) राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ख़लीलाबाद की व्यायाम शिक्षिका सोनिया ने बच्चो को बताया कि विज्ञान दिवस 28 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है क्यो की हमारे देश के महान वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्रशेखर वेंकटरमन (1888-1970) ने 28 फरवरी 1928 को जो खोज की थी, उसे ,रमन प्रभाव ,के नाम से जाना जाता है।

 

1986मैं नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन ने 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में घोषित किया।बच्चों के बीच विज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा की जा सके। इस वर्ष का थीम है विज्ञान, तकनीकी व नवाचार का शिक्षा ,कौशल एवं कार्य का प्रभाव , विज्ञान का हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है कोविड-19 मैं इसकी भूमिका और और भी महत्वपूर्ण हो गए बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से बच्चों को लगातार शिक्षा दिया जा रहा है। हम लोगों बच्चो को घर में पड़े बेकार सामानों से विज्ञान की मदद लेते हुए करोना काल में इसकी महत्ता,उपयोगिता समझाते हुए बच्चों को बताया कि किसी भी विकट परिस्थितियों में हम सबको विज्ञान का ही सहारा लेना पड़ता है। हमारे इर्द-गिर्द हमेशा ही विज्ञान की उपयोगिता रहती है। हमारे विद्यालय के समस्त टीचर नित नए-नए इनोवेशन , नवाचार के माध्यम से बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जगाते हुए नए नए मॉडल डिवेलप किए। बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बनाने एवं बच्चों में दिलचस्पी जगाने में नित नए नए प्रयोग किए जा रहे हैं। बैक्तिक स्तर से लेकर स्कूलों में इनोवेटिव तरीके से बच्चों को साइंस के उपयोगिता के बारे में बताया जा रहा है। और विद्यालय के बच्चे को घर में पड़े बेकार सामानों से विभिन्न प्रकार के मॉडल बना रहे हैं। विद्यालय के बच्चों द्वारा जो भी नवाचार किया गया । हमारे जिले की लोकप्रिय जिलाधिकारी दिव्या मित्तल महोदया द्वारा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया है।*