Tuesday, May 28, 2024
बस्ती मण्डल

नई रोशनी कार्यक्रम में दिया प्रशिक्षण

बस्ती । अल्प संख्यक कल्याण मंत्रालय की ओर से संचित विकास संस्थान द्वारा चरणबद्ध ढंग से 7 बैच में अल्पसंख्यक महिलाओं को नई रोशनी कार्यक्रम के तहत उनके अधिकार, कर्तव्य, कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही स्वच्छता अभियान और कोविड से बचाव की जानकारी दी गई।
यह जानकारी देते हुये संस्थान के सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि 25-25 महिलाओं का बैच बनाकर चयनित महिलाओं को प्रशिक्षक पवन कुमार, उदयभान, मो. मुस्ताक सहित विषय विशेषज्ञों ने नेतृत्व विकास, शिक्षा, उद्यम और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की जानकारी दिया। बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक महिलाओं के कल्याण के लिये अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। महिलाओं को उनका लाभ उठाना चाहिये। संतकबीर नगर जनपद के सेमरियांवा विकास खण्ड के उमिला, काटगंगा, कैथवलिया, दानो कुईयां आदि स्थानों पर अल्पसंख्यक महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया।