Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

जहां चाह है वहीं राह है –अब्दुल्ला खान

संत कबीर नगर।(कालिन्दी मिश्रा) रिलैक्सो डोमेशवेयरकंपनी के डायरेक्टर अब्दुल्ला खान द्वारा विकासखंड अंतर्गत अपने ग्राम पंचायत बरगदवा कला में दर्जनों किसानों में केला और पपीते की खेती करने के लिए पौधे उपलब्ध कराए गए तथा आधुनिक खेती करने के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को डायरेक्टर अब्दुल्ला खान द्वारा कमर्शियल खेती और अच्छी उपज के लिए तथा उससे ज्यादा से ज्यादा धन कमाने के लिए गुर सिखाए गए इस संबंध में उनके द्वारा बताया गया कि आज हमको इस बात की जरूरत है कि हम अपनी खेती को कमर्शियल कैसे बनाएं जिससे हमारी आय में बढ़ोतरी हो सके जिससे हम अपने गांव को एक आदर्श गांव के रूप में जनपद में अपने और अपने लोगों को नाम रोशन कर सकें जिससे हमारी तरह लोग आगे बढ़ सके किसी भी काम करने के लिए सबसे पहले परिश्रम की जरूरत पड़ती है जिसे हमें करना चाहिए आज हमारे गांव पंचायत में सबसे पहले श्याम लाल जी ने केले की खेती और पपीते की खेती करना शुरू किया आज वह फलीभूत होने के कगार पर है जिससे अच्छी आमदनी मिल सकती है अपनी अतीत की तरफ लोगों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए श्री अब्दुल्ला ने कहा कि मैं अपनी गरीबी और लाचारी को बहुत नजदीक से देखा है और आज जो कुछ भी है मेरी मेहनतका परिणाम है आज नासिक से लेकर अपने गांव तक तथा शहरों के अन्य जगहों पर रिलैक्सो कंपनी के कार्यालय लांच कर दिए हैं जहां सैकड़ों लोगों को रोजी रोटी मिल रही है यह तभी संभव है जब आप सच्ची ईमानदारी लगन से अपने कार्यों का निर्वाहन करेंगे, समय परिवर्तनशील होता है उसका फायदा आपको लेना चाहिए देश की तरक्की तभी सुनिश्चित है जब आप तरक्की के रास्ते पर चलते रहे और कभी अच्छे भविष्य का निर्माण होगा व्यर्थ का समय नए गांव आएं अपने कामों को से समय निपटाए ईश्वर भी उसी की मदद करता है जो उसपर विश्वास करते हुए आगे बढ़ता है आओ हम सब मिलकर देश वह राष्ट्र का नाम रोशन करें तथा आदर्श होने का अच्छा रास्ता ढूंढे जहां चाह है वही राह है,