Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

समाधान दिवस पर महुली थाना पर समस्या सुनते जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद संतकबीरनगर के थाना महुली पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां पर फरियादियों से उनकी समस्याओं को मौके पर सुना गया तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए जिससे आमजनमानस को बिना वजह परेशान होना पड़े तत्पश्चात वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के संबंध मे फीडबैक भी लिया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना महुली नियुक्त मुख्य आरक्षी तथा बीट आरक्षियों की बीट बुट का अवलोकन किया गया तथा उसमे पाई गयी कमियों यथा – अपराधियों के अपराधिक इतिहास , मनबढ़ , खराब शोहरत वाले व्यक्तियों के नामों का उल्लेख करने, नवधनाढ्यों का चिन्हान्कन, सभ्रान्त व्यक्तियों से सम्पर्क रखने व हिस्ट्रीशीटर , नकबजन ,लूटेरों , अन्य अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर नजर रखने तथा क्रियाशील अपराधियों नाम व पता बीट बुक में अंकित करने हेतु बताया गया व पंचाय़त चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में शान्ति व कानून व्यवस्था स्थापित करने हेतु निरोधात्मक कार्यवाहियों को पूर्ण करवाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आदेशित किया गया कि जनपद के समस्त सर्राफा , बैंकों , ग्राहक सेवा केन्द्रों , पेट्रोल पम्पों , शराब के ठेकों पर स्थानीय़ चौकी प्रभारी व बीट आरक्षी के नाम व मोबाइल नंबर लिखवाने व सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु बताया गया* ।