Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

25 फरवरी को सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज का होगा भव्य उद्घाटन

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिले को शिक्षा के साथ-साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सूर्या एकेडमी के निदेशक समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने बड़े भाई खलीलाबाद के बीजेपी विधायक जय चौबे की तरफ से जनपद वासियों सहित पूरे पूर्वांचल को सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। सभी सुविधाओं से लैस सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज का 25 फरवरी को ऐतिहासिक उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदर विधायक जय चौबे का तूफानी दौरा पूरे जिले में चल रहा है। कार्यक्रम के दौरान जहां प्रशासन की कई उच्च अधिकारी वही प्रदेश की कई नामचीन हस्तियां भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेगी। आपको बता दें कि पूर्वांचल को बेहतर स्वास्थ सुविधा देने के लिए खलीलाबाद के बीजेपी विधायक जय चौबे के छोटे भाई डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया है इस हॉस्पिटल में जहां सभी बीमारियों का इलाज उचित दामों पर किया जाएगा वही गरीब मरीजों के लिए विधायक जय चौबे ने निशुल्क सेवा उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। 20 किलोमीटर के दायरे में अभी तक से निशुल्क एंबुलेंस की सेवा भी दी जाएगी। वहीं मेडिकल के क्षेत्र में रुचि रखने वाले जीएनएम एएनएम वार्ड बॉय फार्मासिस्ट सहित अन्य कोर्स भी सूर्या पैरामेडिकल कॉलेज में उपलब्ध रहेंगे।