Sunday, May 19, 2024
देवीपाटन मण्डल

कुदरहा/बस्ती।बीडीओ कुदरहा के आख्या रिपोर्ट को दरकिनार कर जिम्मेदार अधिकारी ग्राम पंचायत कड़सरी मिश्र के राजस्व गांव तिघरा में नये को बूथ सृजित करने में लगे है ।जबकि बीडीओ ने आख्या रिपोर्ट में तिघरा को बूथ बनाने का कोई औचित्य नहीं बताया है ।

ग्राम पंचायत कड़सरी मिश्र के प्राथमिक विद्यालय पर पहले से दो बूथ संचालित होता रहा है ।निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि रमेश चौधरी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव तिघरा में अधिक दूरी दिखा कर नया बूथ स्थापित कराने में लगा है।प्रधान पद के उम्मीदवार प्रत्याशी लवकुश यादव प्रधान प्रतिनिधि ने रमेश चौधरी पर दबंग होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि तिघरा में नये बूथ का निर्माण एक साजिश है ।वह दंबंग है । तीन वर्ष पहले ब्लॉक पर एक मामले को लेकर दंबंगई दिखा चुका है ।न्यायालय में उसके खिलाफ आगजनी कराने का मामला चल रहा है ।वह कुछ भी कर सकता है ।उसके इस व्यवहार को देखते हुए बूथ न परिवर्तित किए जाने की निवेदन तहसील में किया था ।एसडीएम सदर के आदेश पर खंड विकास अधिकारी कुदरहा ने जांच आख्या भेजा ।जिसमें साफ साफ लिखा है कि ग्राम पंचायत में पूर्व में दो मतदान केंद्र बना है ।जिस पर आठ सौ से कम मतदाता है जो मानक के अनुरुप है ।ऐसे में नया बूथ स्थापित करने का कोई औचित्य नहीं है ।लेकिन इसके उलट बूथ बनाने की कार्यवाही चल रही है ।वह षडयंत्र के तहत बूथ अपने घर के बगल तिघरा में स्थापित करना चाह रहा है ।जबकि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश में क्रमांक छह पर लिखा है कि दंबग व्यक्ति के पडोस में बूथ स्थापित न किया जाए ।