योगा विथ बीएसजी सभी के स्वास्थ्य के लिये प्रयासरत
बस्ती। योगा विथ बीएसजी सभी के अच्छे स्वास्थ के लिए सतत प्रयासरत है,अपने लाइव योगा कार्यक्रमों के द्वारा सभी को अपनी टीम के माध्यम से प्रेरित करती रहती है,यह विचार सहायक निदेशक पूर्वी क्षेत्र बबलू गोस्वामी ने व्यक्त किया ,कहा कि अपनी टीम का प्रत्येक सदस्य महत्वपूर्ण है,हमें उसके हर सुख दुख में सहभागी बनना अच्छा लगता है।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं योग शिक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से और भी कई कार्यक्रम स्काउट गाइड के माध्यम से आयोजित किया जायेगा,योगा एक्सपर्ट लक्ष्मी गुप्ता को अच्छे प्रयास और योगदान के लिए सभी लोगों ने बधाई दी,कार्यक्रम का संचालन स्वाति सिंह ने किया,तकनीकी सहयोग जिला संगठन आयुक्त सारण बिहार आलोक रंजन का रहा,जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह,योग शिक्षक अमिताभ पाठक,दीपांजली प्रामाणिक ईस्टर्न रेलवे,शुभम सिंह,योग शिक्षक सुमन गुप्ता उत्तर प्रदेश,स्वाति सिंह साउथ ईस्टर्न रेलवे,धनंजय कुमार पश्चिम चंपारण,दीप्तिमयी दास,अन्जू गुप्ता,फिरोज खान आदि की सहभागिता रही।