Tuesday, June 25, 2024
Others

मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान

ग़ाज़ियाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना की मुस्कुराएगा इंडिया टीम वर्ल्ड स्युसाइड प्रिवेंशन डे 10 सितंबर से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान संचालित करेगी।यह विशेष अभियान वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे 10 अक्टूबर को एक व्यापक ऑनलाइन वेबिनार तक, एक माह चलाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एनएसएस के राज्य संपर्क अधिकारी डॉ अंशुमालि शर्मा और यूनिसेफ से भाई शैली ने जारी एक संयुक्त बयान में दी। मुस्कुराएगा इंडिया पहल के संयोजक डॉ अंशुमालि शर्मा ने इस दिन सभी स्वयंसेवकों, कार्यक्रम अधिकारियों, प्राध्यापक, समाजसेवी, जागरूक नागरिको, अभिवाहको से आत्महत्या रोकने के लिए साथ आने की अपील की। ज्ञातव्य है कि कोरोना से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में मुस्कुराएगा इंडिया अभियान उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रशिक्षित मुस्कुराएगा इंडिया काउंसलर्स द्वारा सभी के मानसिक स्वास्थ्य के लिए निःशुल्क काउंसलिंग सुविधा प्रदान की जा रही है। पिछले 3 माह में 21 सौ से ज्यादा लोगों को मुस्कुराएगा इंडिया काउंसलर यह सुविधा प्रदान कर चुके हैं। जिला ग़ाज़ियाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी
1. डॉ प्रकाश चौधरी, 9717833550
2. डॉ सुजाता 7409477622
3. डॉ रेशम माहेश्वरी 9560530122
4. डॉ विशाल कुमार 9897373776
5. आरती सिंह 9651802303
लोगों को निशुल्क परामर्श दे रहे हैं।