Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, लेखपाल पर लगाये आरोप, चार्ज दिलाने की मांग

बस्ती । बस्ती सदर तहसील क्षेत्र के गनेशपुर के नागरिकों ने भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष त्रिवेनी चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर ग्राम के राजस्व लेखपाल अनिल कुमार श्रीवास्तव जिनका स्थानान्तरण हो चुका है उनका चार्ज दिलाये जाने की मांग किया।
भाकियू नेता त्रिवेनी चौधरी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुये बताया कि राजस्व लेखपाल अनिल कुमार श्रीवास्तव का गनेशपुर से कैली के लिये स्थानान्तरण हुआ है किन्तु उनके द्वारा चार्ज न दिये जाने के कारण लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि लेखपाल अनिल कुमार श्रीवास्तव के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही एवं जांच विचाराधीन है, प्रभारी प्रमुख सचिव ने अनुशासनहीनता एवं सरकारी कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण उन्हें निलम्बित भी किया गया था किन्तु उसे पुनः बहाल कर दिया गया। आरोप लगाया कि लेखपाल द्वारा वरासत खारिज दाखिल के लिये 20 हजार से 50 हजार रूपये तक की मांग किया जाता है। उनके व्यवहार से नागरिकों में रोष है। 1 फरवरी 2021 को उनका स्थानान्तरण कर दिया गया किन्तु वे लेखपाल जितेन्द्र कुमार सिंह को चार्ज नहीं दे रहे हैं।
भाकियू नेता त्रिवेनी चौधरी ने बताया कि डीएम ने ग्रामीणोें को आश्वासन दिया है कि वे मामले की जांच करायेंगे।
ज्ञापन देने वालों में मुुख्य रूप से अनिल चौरसिया, आलोक चौरसिया, जगदीश चौधरी, उमेश गुप्ता, धनुषधारी गुप्ता, रफीक खान, विनोद मोदनवाल, मस्तराम यादव, अर्जुन यादव, रोहित गौतम, काशीराम शर्मा, आज्ञाराम चौधरी, दुर्गेश चौबे, राजित राम, राम महीपत चौधरी, राम किशोर भारती, वृजेश, हरिश्चन्द्र, राम कुमार, रामकेश चौहान, काजू खां के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।