Tuesday, May 21, 2024
बस्ती मण्डल

रा.से.यो. इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन

बभनान/गोंडा(रवि कुमार कौशल) राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा बभनान आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज पर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ धर्मेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली आरम्भ की गई कार्यक्रम अधिकारी स्मिता पांडे ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हम सड़क सुरक्षा के नियमों का पहले स्वयं पालन करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें वही स्कंद शुक्ला ने कहा की स्वयंसेवकों द्वारा सड़क सुरक्षा नियम के बारे जानकारी दी गई। हमें थोड़ी दूर जाने के लिए भी हेलमेट लगाना चाहिए। वहीं डॉ अजय कुमार मौर्य ने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में तभी कमी ला सकते हैं जब हम सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगें। रैली महाविद्यालय के प्रांगण से शुरू हुई, बभनान बाजार से होते हुई वापस महाविद्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुई। रैली में हेलमेट लगाने, सीटबेल्ट लगाने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा तीव्र गति से वाहन न चलाने का संदेश दिया गया। जो राहगीर बाइक पर बिना हेलमेट के दिखे, उन्हें हेलमेट लगाने को कहा गया और जो कार में बिना सीटबेल्ट के दिखे उन्हें सीटबेल्ट लगाने को कहा गया और सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे के बताया गया। रैली को सफल बनाने में डॉ श्रवण शुक्ला ,डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ सत्य प्रकाश ,कार्यक्रम अधिकारियों का योगदान रहा। छात्र-छात्राएं निकिता तिवारी निधि शुक्ला, मानसी जयसवाल, प्रतिमा शाह,रवि कुमार कौशल, अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।