Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

सीएचसी पर सफाई व्यवस्था बदहाल,सृजित चार स्वीपर के पद खाली

मुंडेरवा/बस्ती:पच्चासों गांव के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुबिधा मुहैया करवाने के लिये मुंडेरवा में निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इन दिनों उपेक्षा का दंश झेल रहा है।यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों और कर्मचारियों को गंदगी और दुर्गंध में रहक इलाज करना करवाना मजबूरी हो गया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंडेरवा में एक स्वीपर की तैनाती भी थी तो वह पिछले31दिसंबर2019को सेवानिवृत्त हो गया,तब से यहां साफ सफाई करने वाला कोई कर्मचारी मौजूद नही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंडेरवा इस समय कर्मचारियों की कमी का दंश झेल रहा है।परिणाम स्वारूप अस्पताल परिसर में गंदगी और दुर्गंध का राज हो चला है।अस्पताल पर तैनात एक कर्मचारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चार वार्डब्वाय ,चार स्वीपर के अलावा वार्ड आया और सीप्रेस की तैनाती होनी चाहिए।लेकिन अस्पताल चालू हुये पांच वर्ष का वक्त गुजर गया,किंतु कर्मचारियों की तैनाती नही की गयी।वार्डब्वाय के नाम पर एक तैनाती है वह भी खोरिया पीएचसी से अटैच है।एक स्वीपर की तैनाती थी किंतु उसको सेवानिवृत्त हुये एक वर्ष से जादे का वक्त बीत गया किसी की तैनाती नही की गयी।स्वीपर व अन्य कर्मचारियों की तैनाती नही होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में जगह -जगह गंदगी फैल गयी है।और परिसर में गंदगी से सड़न पैदा होकर दुर्गंध फैल रही है।अस्पताल की सफाई ब्वस्था अब पूरी तरह राम भरोसे ही चल रही है।
अस्पताल परिसर में फैली गंदगी के विषय में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. धर्मेंद्र से बात किया कि साफ सफाई बाहरी आदिमियों से समय समय पर करवाया जाता है।और खाली पदों पर कर्मचारी तैनात करने के लिये शासन को लिखकर भेजा गया है।