Monday, May 6, 2024
बस्ती मण्डल

खैर इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर नियम विरुद्ध पद पर रहकर कार्य करने को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत

बस्ती । खैर इंटर कॉलेज बस्ती के प्रबंध समिति के सदस्य अब्दुल्लाह ने खैर इंटर कॉलेज के प्रबंध समिति के 3 वर्ष के कार्यकाल के पूरा होने के बाद भी तथाकथित प्रबंधक द्वारा पद पर बने रहकर नियम विरुद्ध कार्य करने की शिकायत मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल तथा जिला विद्या निरीक्षक बस्ती से की है ।

मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को भेजे गए पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया है कि खैर इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का कार्यकाल 3 वर्ष पूरा होने के पश्चात भी तथाकथित द्वारा प्रबंधक द्वारा कोषाध्यक्ष पद पर नियमित रूप से कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान अध्यक्ष का कार्यकाल 16 दिसंबर 2020 को ही समाप्त हो गया है, परंतु प्रबंधक हमीदुल्लाह खां द्वारा ना तो सदस्यों की कोई बैठक की गई और ना ही 3 वर्ष पूरा होने के पश्चात कोई चुनाव कराया गया है, प्रबंधक हमीदुल्लाह खां के हस्ताक्षर से अनाधिकृत रूप से खैर इंटर कॉलेज बस्ती के अध्यक्ष, प्रबंधक व कोषाध्यक्ष पद पर बने रहकर शिक्षा विभाग द्वारा दिसंबर माह का वेतन भी विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया है, जो कि नियम विपरीत है। उन्होंने मांग की है कि जब तक विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा नामित नए पर्यवेक्षक की देखरेख में चुनाव की कार्यवाही ना करा दी जाए तब तक खैर इंटर कॉलेज बस्ती की प्रबंध समिति अमान्य घोषित होनी चाहिए तथा विद्यालय पर शिक्षा विभाग के किसी अधिकारी द्वारा विद्यालय पर प्रशासक नियुक्त होना चाहिए। पत्र के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि विद्यालय की वर्तमान प्रबंध समिति का कार्यकाल 3 वर्ष पूरा हो चुका है इसलिए पर्यवेक्षक की देखरेख में चुनाव कराया जाए जिससे विद्यालय प्रबंध समिति के अन्य सदस्य को भी मौका मिले और सभी सदस्यों की राय से विद्यालय का संचालन हो।