Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

2021 बजट देश का बजट है, सकारात्मक बजट है : भावेष पाण्डेय

बस्ती।बजट 2021 की प्रशंसा करते हुए नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष कुमार पाण्डेय ने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा देश का बजट पेश किया गया, कोरोना काल से जूझने के बाद भी यह बजट सभी को ध्यान में रखते हुए लाया गया, पूरी तरह से पेपरलेस बजट पर्यावरण के संरक्षण और डिजिटल के प्रोत्साहन दोनों का संदेश देने वाला है। 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के हमारे वरिष्ठ जनों को करमुक्त करने का फैसला स्वागत योग्य है। स्टार्ट अप को 1 वर्ष और राहत देने का फैसला उन्हें उत्साहित करने वाला है। प्रवासी भारतीयों को दोहरी कर व्यवस्था से राहत देने का कार्य स्वागत योग्य है। अफोर्डेबल हाउसिंग और रेंटल हाउसिंग के लिए एक साल तक के लिए बढ़ी डेढ़ लाख रुपये तक की छूट। आकस्मिकता बजट को 500 से 30 हजार करोड़ किया गया और साथ ही कोविड वैक्सीन के लिए 35000 करोड़ का आवंटन किया गया।

हम युवा इस बजट का स्वागत करते हैं, विषम परिस्थितियों में भी हमने एक सकारात्मक बजट पेश करके उदाहरण पेश किया है, हम सभी इस बजट से खुश हैं।