Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

बजट में किसानों के साथ हुआ छल-दिवान चन्द पटेल

बस्ती । भारतीय किसान यूनियन के मण्डल उपाध्यक्ष दिवान चन्द पटेल ने आम बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि यह बजट कार्पोरेट को समर्पित है और किसानों, मजदूरोें, नौजवानों, छोटे व्यापारियों को फिर छला गया है। कहा कि जिन जीन्सों में न्यूनतम समर्थन मूल्य में डेढ गुना वृद्धि की बात कही गई है सरकार उसकी खरीददारी ही नहीं करती। किसानोें को कर्ज का अवसर देकर उन्हें आर्थिक रूप से कार्पोरेट का गुलाम बनाने का षड़यंत्र किया गया है। किसानोें को उम्मीद थी कि बजट में उनके लिये कृषि सुधार के अवसर होंगे, खेती किसानी के लिये बिजली निःशुल्क मिलेगा किन्तु ऐसा कोई कदम बजट में नहीं उठाया गया। यह निराश करने वाला बजट है जिसमें अन्नदाता की घोर उपेक्षा की गई है। सरकार ने टैैक्स बढाकर अपना आर्थिक हित साधा है, इसकी कीमत देशवासियों को ही चुकानी होगी।