Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

अखंड भारत स्मृति दिवस पर “एक भारत ,श्रेष्ठ भारत “का संकल्प लें युवा

सिद्धार्थनगर:: जनपद मुख्यालय स्थित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में अखंड भारत स्मृति दिवस मनाया गया। जहां भारतवर्ष की एकता और अखंडता पर बल दिया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश मणि त्रिपाठी ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा भारतवर्ष के टुकड़े समय-समय पर होते गए ।विगत 300 वर्षों में 8 बार भारत को खंडित किया गया इसके कारण क्या थे? इस पर पुनर्विचार करना होगा खंडित भारत को पुनः अखंड बनाना होगा। अखंड भारत की परिकल्पना केवल कल्पना मात्र नहीं है अब वह दिन निकट है जब अखंड भारत की परिकल्पना पूर्ण होगी ।कभी लाल चौक पर झंडा फहराने की लोगों में हिम्मत नहीं होती थी ।आज लाल चौक पर झंडा एक दिन नहीं बल्कि 365 दिन फहर रहे हैं । एक शिक्षक होने के नाते हमारा भी धर्म है कि हम युवा समाज को सही दिशा व दशा देकर उनकी सोच को बदलें।कन्हैया कुमार जैसे लोग समाज में पैदा हो रहे हैं उनके विचारों को परिवर्तित करना होगा। इसके लिए युवा समाज को आगे आना होगा “एक भारत ,श्रेष्ठ भारत “भारत को बनाने के लिए संकल्प लेना होगा। इसके पूर्व विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री गोविंद सिंह ने कहा अखंड भारत में आज के अफगानिस्तान ,तिब्बत ,भूटान ,म्यांमार, नेपाल बांग्लादेश और श्रीलंका आते हैं ।इन्हें सांस्कृतिक भारत भी कहा जाता है यह सफलता तब तक अधूरी मानी जाएगी जब तक भारत को पुनः अखंड नहीं बनाया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य श्री मदन मोहन सिंह समेत समस्त आचार्य बंधुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।