Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

पुस्तकों का संग्रह सराहनीय पहल -जनार्दन प्रसाद

बस्ती।बुक डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत स्थित किराना स्टोर पर जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन जी के आवाहन पर बुक कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन बड़ेवन चौकी इंचार्ज जनार्दन प्रसाद द्वारा किया गया बुक डोनेशन ड्राइव के जिला संयोजक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया जस्ट क्लिक स्टोर के सीईओ अनूप तिवारी तथा अंकित सिंह ने चौकी इंचार्ज जनार्दन प्रसाद को बुके देकर स्वागत किया,श्री प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा आज के इस व्यस्ततम समय में लोगों में पठन क्षमता की कमी आ गई है और इस कैंपेन से निश्चित रूप से किताबों के प्रति लोगों का लगाओ बढ़ेगा और मेरे पास स्वयं तमाम किताबें हैं मैं इस बुक डोनेशन ड्राइव के बैनर तले किताबों को डोनेट करूंगा जस्ट क्लिक डॉट कॉम किराना स्टोर के सीईओ अनूप तिवारी ने अपने संबोधन में कहा मैंने अपने जीवन में बदलाव तब देखा जब मैं अपने स्वयं को किताब पढ़ने की निरंतर आदत से जुड़ा आज भी मैं सतत रूप से अलग-अलग विधाओं की किताबों को पढ़ता हूं और ज्ञानार्जन करता हूं जिला संयोजक आशीष श्रीवास्तव ने कहा किताबें पढ़ते ही नहीं किताबें हमें सुनती भी हैं और किताबें हमसे बातें भी करती हैं और विचार में क्रांति लाता है जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य में जुड़ने का अवसर मिला जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा इस मिशन से बस्ती को इतिहास के स्वर्णिम बनाने का एक अवसर मिलेगा समाजसेवी मनमोहन श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा विभिन्न लोगों से किताबें लेने से हमें अलग-अलग रुचियों की किताबें संग्रहित करने का अवसर मिलेगा जिससे लाइब्रेरी में अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा इस अवसर मनमोहन श्रीवास्तव काजू,कुलदीप सिंह, एसआरजी अंगद प्रसाद पांडेय राकेश प्रताप सिंह शैलेंद्र राय स्वर्णिमा कुलदीप त्रिपाठी सीमा तिवारी राजमल अनुपम साहनी राधे सपना आजाद ममता इंद्रपाल आर्यन दिनेश शर्मा संजय शर्मा सूर्य प्रकाश शालिनी श्रीवास्तव सलोनी अमन सोनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे,अनूप तिवारी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक आशीष श्रीवास्तव ने किया