Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

धोबी घाट पर पानी की टंकी न बनाये जाने की मांग

बस्ती । शनिवार को संत गाड्गे रजक समाज सुधार समिति के अध्यक्ष बनवारीलाल कन्नौजिया एवं महामंत्री राजू कन्नौजिया के नेतृत्व में रजक समाज के लोगों ने सदर विधायक दयाराम चौधरी को ज्ञापन देकर अमहट घाट स्थित धोबी घाट पर जल निगम की ओर से पानी की टंकी न बनाये जाने की मांग किया। बताया कि कई पुस्तों से अमहट घाट स्थित धोबी घाट पर कपड़े की धुलाई एवं सुखाने का कार्य किया जाता है, इससे कई घरों की जीविका चलती है किन्तु जल निगम विभाग इसी धोबी घाट पर ही टंकी निर्माण करना चाहता है। टंकी के बन जाने से लोगों को काफी असुविधा होगी। कहा कि यह टंकी किसी और स्थान पर बनाया जा सकता है।
सदर विधायक दयाराम चौधरी ने ज्ञापन लेते हुये आश्वासन दिया कि पूरा प्रयास होगा कि यहां टंकी न बने और धोबी घाट का पट्टा भी करा दिया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में अनिल कुमार कन्नौजिया, मोनू कन्नौजिया, राजन कन्नौजिया, जयमंगल कन्नौजिया, अजय कन्नौजिया, दुर्गेश कन्नौजिया, राकेश कन्नौजिया, अनूप, अरविन्द, आशीष, शिवबचन, हरिश्चन्द्र कन्नौजिया, नवनीत कुमार कन्नौजिया, काजू प्रसाद कन्नौजिया, संजय कन्नौजिया, गुड्डू कन्नौजिया, सोनू कन्नौजिया, मोहन कन्नौजिया, सोहन कन्नौजिया, लालजी, पवन कुमार कन्नौजिया, अर्जुन कुमार कन्नौजिया, गोपाल कन्नौजिया, दशरथ कन्नौजिया, प्रमोद कन्नौजिया, दीपक कन्नौजिया के साथ ही धोबी समाज के अनेक लोग शामिल रहे।