Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 की जन जागरूकता अभियान

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा)राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खलीलाबाद , संतकबीरनगर की व्यायाम शिक्षिका सोनिया ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि देश भर में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है भारतीय संविधान के मुताबिक जनता ही इस अनूठे लोकतंत्र की बुनियाद है। जहां जनता सरकार को चुनती है ।भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश भर में इस बार सतवा(7) राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है ।राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य लोगों को अपने मताधिकार के प्रति अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए साफ-सुथरी छवि के प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान के लिए जागरूक करना है। मतदाता की शुरुआत 25 जनवरी 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत की गई। 26 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग ने काम करना शुरू किया था। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत का मकसद ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना और उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस मतदाताओं को समर्पित है इस दिन रैली निकालकर और उन तमाम माध्यमों से जन जागरूकता फैलाई जाती है। नए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस अवसर पर नए मतदाताओं को वोटर कार्ड देकर सम्मानित भी किया जाता है। और मतदान से जुड़े कर्मचारी को बेहतरीन कार्य करने के लिए उन्हें राज्य और जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जाता है। कोविड-19 संकट में मतदान के दौरान नई तकनीकी को बढ़ावा देने, सुरक्षा के उपाय करने, मतदाताओं को जागरूक करने वालों को भी सम्मानित किया जाता है। इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम, मतदाताओं को सशक्त, सचेत, सुरक्षित, और जागरूक बनाना है।