Breaking News

मासिक बैठक में विद्यालयों को निपुण बनाने पर हुई चर्चा

-जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ला ने दी जानकारी

बस्ती। विगत दिनों मासिक बैठक के अन्तर्गत आज दो पालियों में बी0 आर0 सी 0बहादुरपुर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी के दिशा निर्देश में खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव के उपस्थिति में विभिन्न प्रकार के समस्या के निदान के साथ साथ आज की मीटिंग में ए0आर0पी0 गण की गरिमामयी उपस्थिति में साथ ही संगठन के गणमान्य पदाधिकारी साथियों में ब्लॉक अध्यक्ष डाक्टर प्रमोद सिंह, रीता शुक्ला, जिला अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षाक संघ से अम्बिका पाण्डेय व अन्य गणमान्य संगठन के पदाधिकारी साथियों की मौजूदगी में मीटिंग पारदर्शी रुप से निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखकर
सकुशल संपन्न हुई

जिसका एजेण्डा निम्नवत है-

ए0आर0पी0 अनिल यादव ने एजेंडा बिन्दुओं पर आने वाली समस्या को सहज करने में सहयोग करते हुए प्रकाश डाला –

समेकितसहभगिता

1. हरितिमा ऐप पर जियो टैगिंग पूर्ण करने की प्रगति ।

2. Eco-Club For Mission Life की गतिविधि कोपोर्टल/लिंक पर अपलोड करने की प्रगति ।

3. नवीन निपुण लक्ष्य प्लस ऐप को इंस्टाल करने एंव बच्चों का एसेसमेंट करने की प्रगति ।

4. दीक्षा ऐप का उपयोग उपयोग करने की समीक्षा।

5. नवोदय विद्यालय के फार्म भरने की समीक्षा।

7. समय-समय पर कराये जाने वाले प्रतियोगिता की समीक्षा।

6. सभी प्रकार के DCF भरने की समीक्षा।

9. तीन चुनौतिया (कम नामांकन, कम ठहराव एंव कम गुणवत्ता) की समीक्षा।

8. जू०हा० स्कूल में मीना मंच की समीक्षा।

10. शैक्षिक योजना एंव विद्यालय स्तर पर काय ‘विभाजन ।

11. प्रेरणा पोर्टल पर समय सारिणी एंव पुस्तक फीडिंग की समीक्षा।

2 एम०आई०एस० यूनिट

2. सामुदायिक सहभगिता

1. यू-डायस की फीडिंग (स्कूल प्रोफाइल, टीचरप्रोफाइल एंव स्टूडेण्ट प्रोग्रेशन) की समीक्षा।

1. विद्यालय में 5 से कम नामांकन वाले विद्यालय की जवाब सहित समीक्षा।

2. समीक्षा प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकृत छात्र छात्राओं के सापेक्ष आधार प्रमाणीकरण की प्रगति की समीक्षा।

3. आधार कार्ड विहीन छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनायें जाने की समीक्षा।

4. हाउस होल्ड सर्वे के माध्यम से आउट आफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन एवं नामांकन की

समीक्षा ।

5. शारदा पोर्टल पर आउट आफ स्कूल बच्चों के चिन्हीकरण एवं नामांकन की प्रगति ।

3. गुणवक्ता शिक्षा-

1. निपुण विद्यालय शिक्षक विद्यार्थी सम्बन्ध अभियान।

2. निपुण लक्ष्य द्वारा सूक्ष्म, मध्यम और संघर्षशील बच्चों के वर्गीकरण की समीक्षा।

3 . विद्यालय में नामांकित सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

4. विद्यालय में समय से शिक्षक / शिक्षामित्र / अनुदेशक / कर्मचारियों का उपस्थित होना।

5. शिक्षक द्वारा कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के बच्चों के पढ़ाने के लिए आधार शिला क्रियान्वयन

*संदर्शिका का उपयोग करना।*

6. सभी विद्यालयों के पुस्तकालय/रीडिंग कार्नर की स्थापना और उपयोग हेतु एक कालांशं निर्धारित करना।
*निर्माण कार्य-*
1. कम्पोजिट ग्राण्ट प्रेरण पोर्टल पर फीड किये जाने की समीक्षा ।

2. जल जीवन मिशन के अन्र्तगत यू०पी०पी०सी० एल० द्वारा कराये जा रहे पाइप पेयजल

आपूर्ति कार्यों का सत्यापन।

*प्रीप्राइमरी*

1. को लोकेटेड आँगनबाड़ी केन्द्रो में नामांकित आयुवर्ग 5 से 6 वर्ष के बच्चों के रजिस्ट्रेशन

प्रेरणा पोर्टल पर किये जानें के सम्बन्ध में।

2. स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम से सम्बन्धित गतिविधि कलेण्डर की साप्ताहिक गतिविधियों को

*समेकित शिक्षा*

अपलोड किये जाने के सम्बन्ध में।

1. समर्थ एप पर दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन एवं नामांकन की स्थिति।

2. नोडल टीचर्स द्वारा समर्थ डाउन लोड किये जाने की स्थिति।

3. नोडल टीचर्स द्वारा दिव्यांग बच्चों की समर्थ पोर्टल पर उपस्थिति।

7 मध्यान्ह भोजन योजना

1. खाद्य सुरक्षा वितरण-

वित्तीय वर्ष 2024-25 में विकास खण्ड स्तर पर खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण के प्श्चात प्रेरणा पोर्टल पर अपडेशन की स्थिति एंव उपभोग प्रमाणपत्र विद्यालय स्तर व ब्लाकस्तर पर प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने की स्थिति।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में विकास खण्ड स्तर पर खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण की

स्थिति तथा प्रेरणा पोर्टल पर अपडेशन की स्थिति।

2. खाद्यान एंव परिवर्तन लागत की विद्यालयों में उपलब्धता ।

3. नियमित मध्यानं भोजन संचालन की स्थिति।

अस्तु आप समस्त को निर्देशित किया जाता है कि बैठक मे ससमय स्वंय प्रतिभाग करना सुनिश्चित

4. टी.आर.जी. फीडिंग की स्थिति।

करें। बैठक तिथि को कोई भी अवकाश अनुमन्य नहीं होगा।
सभी गणमान्य पदाधिकारी साथियों एवं शिक्षिक/शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया आज की मीटिंग में मुख्य रूप से सूर्य प्रकाश शुक्ल, मनोज उपाध्याय,जय प्रकाश चौधरी, वरिष्ठ शिक्षक सुरेन्द्र यादव,विजय पाल चौधरी, दिव्या केसरवानी, अभिषेक श्रीवास्तव,अमर देव, सुसीला, विन्देश्वरी प्रसाद, शशि प्रभा मिश्रा, मीरा मिश्रा, शत्रु जीत यादव, मैकूलाल,राम अंजोर, सविता पटेल, कामना सिंह, पीयूष मिश्रा, राजीव उपाध्याय, सत्यशील पाण्डेय, युगल किशोर पाण्डेय, राणा प्रताप सिंह,सुवर्ण लाल, प्रशान्त, राजेन्द्र प्रसाद,किरन देवी,मधू भारती, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य शिक्षक शामिल रहे, डाक्टर अनिल कुमार यादव ए0आर0पी0वअखिलेश मिश्र, आदि ए0आर0पी0 गण ने विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए मीटिंग में ऐजेण्डा बिन्दुओं पर गहराई से प्रकाश डाला,, अखिलेश मिश्र नें गणित ओलंपियाड के बारे विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आप सभी आज से ही बच्चों को बेहतर तरीके तैयारी कराते रहे जिससे बच्चे अच्छे तरह से आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर ब्लॉक का नाम और विद्यालय का नाम रोशन कर सकें।।

Check Also

बस्ती विकास समिति ने महापुरुषों की मूर्तियां के मरम्मत को लेकर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौपा

बस्ती 28 जुलाई। सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति ने संस्थापक अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व …