Breaking News

बस्ती जिले में स्मृति द्वार को लेकर गरमाई राजनीति

बस्ती। जनपद में बाबू शिव दयाल चौरसिया के नाम पर बनाए गए स्मृति द्वार को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। इस मुद्दे ने अब राजनीतिक रंग पकड़ लिया है, जहां सपा और भाजपा के बीच सोशल मीडिया पर बयानबाज़ी तेज़ हो गई है।

भाजपा के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने सोशल मीडिया के ज़रिए स्मृति द्वार पर तंज कसते हुए दुख जताया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्मारकों का राजनीतिक उपयोग समाज में फूट डालने का कार्य कर सकता है।

वहीं सदर विधायक महेंद्रनाथ यादव, जिनकी विधायक निधि से यह द्वार निर्मित हुआ है, को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रोली सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि “यह स्मृति द्वार दो महापुरुषों और दो जातियों को आपस में लड़ाने की एक साज़िश है।”

रोली सिंह ने कहा, “अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर चौराहे का नामकरण किया गया है, तो बाबू शिव दयाल चौरसिया के नाम पर द्वार बनवाकर जातीय भावनाओं को क्यों भड़काया जा रहा है?”

इस विवाद के बीच भाजपा महिला मोर्चा के नेतृत्व में एक विशाल जनसंवाद एवं विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें सरदार पटेल स्मारक द्वार पर लोगों ने विरोध दर्ज कराया। कार्यक्रम के दौरान विधायक महेंद्र नाथ यादव के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगे।

Check Also

महादेवा विधानसभा से चुनावी मंशा मजबूत, युवा समाजसेवी तेजाजी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

गायघाट/बस्ती। महादेवा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी उस समय और तेज हो गई जब युवा …