जम्मू कश्मीर/पूंछ।(राजेश कुमार) वहाब कल्चरल सोसाइटी हाजिन ने बाबारीशी तंगमर्ग में एक शानदार महफ़िल अफ़सां और महफ़िल मुशायरा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार, शिक्षाविद् और हलका अदब सोनावारी के उपाध्यक्ष श्री शेख़ ग़ुलाम मुहम्मद ने की। कार्यक्रम के आरंभ में, सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. रियाज़-उल-हसन ने सभी सदस्यों और अन्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि वहाब कल्चरल सोसाइटी कश्मीरी साहित्य और विशेष रूप से कश्मीरी नाट्य मंचन की सेवा के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक संस्था है। इसने जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भी अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। आज के आयोजन में जिन कवियों और कहानीकारों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं, उनमें सागर सरफराज, मजीद मजाजी, डॉ. रियाज-उल-हसन, नजीर जावेद, मंजूर अहमद मंजूर, मास्टर मुहम्मद याकूब और राथर महाराज शामिल थे। सभी कवियों और कहानीकारों की रचनाओं पर एक जीवंत चर्चा भी हुई। यह आयोजन रात 10 बजे शुरू हुआ और 2 बजे तक चला। आयोजन के अध्यक्ष श्री शेख गुलाम मुहम्मद ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि इस तरह के आयोजनों के साथ-साथ हमें समाज में फैली बुराइयों को रोकने के लिए अपने थिएटर ग्रुप को भी सक्रिय रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम स्वयं रंगमंच के विकास का संकल्प लेंगे और समाज में फैली बुराइयों को दूर करने में अपनी भूमिका निभाएंगे। आयोजन का संचालन सोसाइटी के महासचिव श्री मजीद मजाजी ने किया।
