बस्ती। जीवीएम कान्वेंट स्कूल के तरफ से छात्र छात्राओं में निःशुल्क किताबों का वितरण किया गया ।
जीवीएम कान्वेंट स्कूल समय-समय पर बच्चों के प्रोत्साहन हेतु कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है,इसी क्रम में कक्षा 9 और कक्षा 11 (गणित, विज्ञान, कॉमर्स एवं मानव विज्ञान ) के विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह द्वारा एनसीईआरटी की किताबों का निःशुल्क वितरण किया गया।
छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए संतोष सिंह ने बताया कि छात्रों को मुफ्त किताबें उपलब्ध कराकर शिक्षा को सुलभ बनाना और उनकी पढ़ाई में सहायता करना है,विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्पित है विद्यालय में हर वर्ष बच्चों की शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के बच्चों को एनसीईआरटी (गणित, विज्ञान, कॉमर्स एवं मानवविज्ञान ) किताबें निःशुल्क दी जाती हैं जिससे किताबों के अभाव में उनकी शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी न हो और उनके प्रगति में कोई बाधा न आए।
