Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ में भाजपा की जीत पीएम मोदी पर अटूट भरोसे की विजय-अजय सिंह

बस्ती। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये हर्रैया से भाजपा विधायक अजय सिंह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के कल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास की जीत है। विधायक अजय सिंह ने कहा कि मतदाताओं ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि आगामी लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनायेगी।
भाजपा नेता अजय सिंह ने कहा कि विपक्षी चाहें जो आरोप लगाये उनकी मर्जी किन्तु भाजपा की राज्य सरकारोें ने भी कल्याणकारी योजनाओं में कभी जाति धर्म के आधार पर भेद भाव नहीं किया। अगर हिन्दू को आवास मिला तो मुसलमान उससे वंचित नहीं रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के पहले ऐसे राजनीतिज्ञ हैं जिन्होने दुनियां में भारत की प्रतिष्ठा बढाई और कोरोना के बाद से अब तक निरन्तर गरीब परिवारोें को निःशुल्क अनाज की सुविधा प्राप्त है और केन्द्र की सरकार ने इसे पांच वर्षो के लिये बढा दिया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ की जनता ने भाजपा के लोकसभा में विजय का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।