Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षक संघ शासन स्तर से शिक्षकों के प्रति संवदेनशील होकर उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग करता है-राजीव यादव

बस्ती, माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रेस क्लब सभागार में हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होने कहा बस्ती जनपद में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में ऐसे कई विद्यालय है जहां शिक्षकों का वेतन विगत दो तीन महीनों से नही निर्गत हो रहा है। ऐसे में हमारा संघ शासन स्तर से शिक्षकों के प्रति संवदेनशील होकर उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग करता है।

इस अवसर पर उन्होने गोरखपुर फैजाबाद स्नातक एमएलसी उम्मीदवार रजनीश पटेल की संघ में निष्ठा तथा समर्पण को देखते हुये उन्हे अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया। प्रदेश संगठन मंत्री सुनील कुमार सिंह ने संघ के विस्तार पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एकजुट के कोषाध्यक्ष बृजेन्द्र वर्मा ने संघ के निर्णय का स्वागत किया, तथा इस मौके पर स्नातक एमएलसी उम्मीदवार ने संघ के इस निर्णय के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि हम शिक्षकों व स्नातकों की समस्याओं को आपके प्रतिनिधि के रूप में सड़क से सदन तक पहुंचाने का कार्य पूरी तत्परता से करेंगे। पेंशन बहाली जैसे गंभीर मुद्दों के लिये हमारा अनवरत संघर्ष जारी रहेगा।

कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष संजय पाण्डेय, सुरेन्द्रमणि मिश्र, अटेवा के जिलाध्यक्ष तौआब अली, नीरज वर्मा प्रभाकर पटेल, उमेशचन्द्र, दीपक सिंह प्रेमी, धु्रवनारायण, अजय चौधरी, अवधेश कुमार, सीए राजेश पटेल, पंकज सिंह, संदीप पटेल, रवि प्रकाश, डा. केके वर्मा, अंजू वर्मा, छेदी मौर्य, उदयभान, अशोक, सत्यप्रकाश मौर्य, जगदीश वर्मा आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एकजुट के जिलाध्यक्ष अजय वर्मा ने किया। इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार, विशाल प्रताप सेन, डा. कमलेश चौधरी, सुनील मौर्य, उदयकांत यादव, रामसागर वर्मा, दिलीप कुमार, रामभरत वर्मा आदि की उपस्थिति रहीं।