Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

रोटरी मंडलाध्यक्ष के के श्रीवास्तव ने किया मुहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन

बस्ती।रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर,विगत 27 जनवरी 21 को रोटरी मण्लाघ्यक्ष रो के के श्रीवास्तव एवं रो कंचन श्रीवास्तव का अधिकारिक दौरा सम्पन्न हुआ क्लब द्वारा क्लब कार्यालय पर एक समारोह में सर्वप्रथम क्लब द्वारा संचालित सप्ताहिक मोहल्ला क्लिनिक का शुभारंभ किया गया।

जिसमें निशुल्क,उपचार, दवा ,जांच आदि में प्रथम दिन 42 मरीज देखें गये, तत्पश्चात् स्वागत समारोह में मंचासिन मुख्य अतिथि रो के के श्रीवास्तव जी,एजी रो महेंद्र सिंह का स्वागत करते हुए अघ्यक्ष रो किशन कुमार गोयल ने डीजी के आगमन को महत्वपूर्ण क्षण बताते हुए क्लब की गतिविधियों बताई।

इस अवसर पर वोकेशनल सर्विस अवार्ड ई० विरेन्द्र कुमार मिश्रा समाजसेवी महाराजगंज , बस्ती को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।समान के उपरांत श्री मिश्रा ने कहा कि क्लब के गाइडलाइन का सदैव पालन करुगा डेडबॉडी चिलर जो अगले माह बस्ती जनपद को दिया जाना है उसमें भी आर्थिक सहयोग प्रदान करूँगा।

नये इण्टरैक्ट क्लब के गठन बच्चों को चार्टर प्रदान और कालर व पिन पहनाकर कार्यभार सौंपा गया,क्लब अघ्यक्ष रो किशन ने कई महत्वपूर्ण कार्य करने हेतु घोषणा की।

कार्यकम संचालन रो लक्ष्मीकांन्त पाण्डेय ने किया और मुख्य अतिथि का परिचय रो डॉ वी के वर्मा ने कविता के माध्यम से किया मुख्य अतिथि रो के के श्रीवास्तव ने क्लब कार्यो की सराहना करते हुए अघ्यक्ष को मजबूत बताते हुए क्लब के उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रदान की ।

क्लब सदस्य संख्या को बढ़ाने व रोटरी इंटरनेशनल के और कार्यकम करने हेतु मार्गदर्शन किया सभा समापन की घोषणा रो अच्युत अग्रवाल ने करतें हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर रो विजय कुमार गोयल रोटरी सचिव रो मुनिरूदीन अहमद ,रो पीएस श्रीवास्तव,रो प्रतिभा गोयल,रो श्रीकांत शुक्ल,रो वामिक मेराज,रो डॉ वीके अग्रहरी, रो कासिम खान, आशीष ठकुराल,सुमीर, शौर्य, बंशीधर, अलाउद्दीन,और डाक्टरों की टीम मौजूद रहीं,