Wednesday, June 26, 2024
गोरखपुर मण्डल

डिप्टी आरएमओ से जवाब तलब

देवरिया (गुरुमीत सिंह) अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) नागेंद्र सिंह ने बताया कि 5 धान क्रय केंद्रों पर कम धान खरीद होने के सम्बंध में डिप्टी आरएमओ से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। साथ ही पीसीयू एवं यूपीएसएस के जिला प्रबंधकों को चेतावनी निर्गत की गई है। मल्टी स्टेट एजेंसी के जिला प्रबंधक के बिना किसी पूर्व सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस जारी किया है। उन्होंने सभी संस्थाओं को धान क्रय प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया है। धान खरीद में लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।