बनकटी/ बस्ती (वकील अहमद सिद्दीकी) .वृहस्पतिवार को फुन्नन सिंह गौरी देवी (F.S.G.D ) कान्वेंट स्कूल, महादेवा पगार बस्ती में वार्षिक खेलकूद दिवस (Annual Sports Day) का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तित्व एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह तथा सुमित्रा सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
मुख्य अतिथियों ने ध्वजारोहण कर तथा रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गुब्बारों के उड़ते ही विद्यालय प्रांगण उत्साह से गूंज उठा और खेलकूद प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। स्कूल स्टाफ, अभिभावक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं—दौड़, लांग जंप, हाई जंप, खो-खो, रोप पोलिग, फाइबर प्लेट, क्रिकेट,रस्साकशी, बैलून रेस,सिफरिंग रेस आदि—में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बीच- बीच मे( Cheers girl ) द्वारा टीमों को उत्साहित करती रही l
बच्चों के प्रदर्शन ने उपस्थित दर्शकों को खूब प्रभावित किया। खेल मैदान में बच्चों के बीच स्वस् प्रतिस्पर्धा और टीम भावना की झलक साफ दिखाई दी।
विद्यालय के प्रबंधक विशाल सिंह ने बताया कि खेलकूद न केवल शारीरिक विकास बल्कि बच्चों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और अनुशासन को भी मजबूत बनाता है। मुख्य अतिथि रघुनाथ सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है और शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी उत्कृष्टता हासिल करनी चाहिए।
कार्यवाहक प्रबन्धक रामायण सिंह ने कहा कि कान्वेंट स्कूल हर वर्ष बच्चों को मंच देता है, जिससे उनमें प्रतिस्पर्धा, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं। और यह कार्यक्रम दो दिन चलेगा और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा l
कार्यक्रम का संचालन व्यवस्थित रूप से किया गया और अंत में विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। दिन मे चला यह कार्यक्रम बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए यादगार बन गया।
BNT LIVE www.bntlive.com