Breaking News

बस्ती लाइफ लाइन हॉस्पिटल में विश्व एड्स दिवस पर साप्ताहिक जागरूकता अभियान शुरू

-शिशु रोग विशेषज्ञ डा. तारिक एहसन ख़ान ने दी जागरूक रहने और सुरक्षित व्यवहार अपनाने की सलाह

बस्ती। बस्ती लाइफ लाइन हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं प्रसिद्ध शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. तारिक एहसन ख़ान (एमबीबीएस, एमडी पीडियाट्रिक्स, एएमयू) ने बताया कि हॉस्पिटल में बच्चों के लिए आधुनिक एवं उन्नत उपचार सुविधाएँ निरंतर उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी क्रम में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर अस्पताल में एक सप्ताह का जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया है, जिसमें मरीजों एवं परिजनों को एचआईवी/एड्स से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

डॉ. तारिक ने कहा कि गर्भवती माताओं को प्रसव से पहले एचआईवी परीक्षण अवश्य कराना चाहिए। उन्होंने बताया कि सुरक्षित यौन संबंध ही एड्स से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है और यदि किसी व्यक्ति को एड्स है तो उसका समय पर एवं समुचित इलाज कराना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों को अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार रहने की सलाह दी जा रही है, ताकि संक्रमण के खतरे को रोका जा सके। महिलाओं को भी पुरुष पार्टनर से सुरक्षित यौन संपर्क स्थापित करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

अस्पताल की सुविधाओं का उल्लेख करते हुए डॉ. तारिक ने बताया कि बस्ती लाइफ लाइन हॉस्पिटल में अत्याधुनिक एनआईसीयू तथा 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध है, जिससे गंभीर स्थिति वाले नवजात एवं बच्चों को तत्काल उपचार मिल पाता है। जिला अस्पताल के दक्षिण दरवाज़ा रोड स्थित इस हॉस्पिटल में नवजात शिशुओं से लेकर बड़े बच्चों तक की सभी बीमारियों का विशेषज्ञ इलाज किया जाता है। आधुनिक उपकरणों, प्रशिक्षित स्टाफ और अनुभवी डॉक्टरों की उपलब्धता ने इस केंद्र को अभिभावकों के लिए भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवा का महत्वपूर्ण स्थान बना दिया है।

डॉ. तारिक एहसन ख़ान ने यह भी कहा कि मरीजों को अपने डॉक्टर पर भरोसा बनाए रखना चाहिए। कोई भी चिकित्सक यह नहीं चाहता कि उसका मरीज ठीक न हो, लेकिन कई बार अत्यधिक जटिल मामलों में उपचार के बावजूद परिणाम अपेक्षित नहीं आ पाते। ऐसे में परिजनों को उपद्रव करने या डॉक्टर पर दबाव बनाने के बजाय संयम रखना चाहिए और चिकित्सा व्यवस्था पर विश्वास बनाए रखना चाहिए।

विश्व एड्स दिवस के इस विशेष अभियान का उद्देश्य लोगों में जागरूकता बढ़ाना, सुरक्षित व्यवहार को प्रोत्साहित करना और समाज में एचआईवी के प्रति फैल रही गलत धारणाओं को दूर करना है। बस्ती लाइफ लाइन हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक जागरूकता दोनों क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए एक मिसाल कायम की है।

Check Also

भाजपा नेता ई० अरविन्द पाल ने कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

बस्ती। राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से शुरू हुई 151 कुण्डीय राष्ट्र जागरण एवं शक्ति संवर्धन …