Breaking News

जन्मदिन पर उमाशंकर पटवा ने की सेवा, वृद्धाश्रम व अस्पताल में पहुँचकर बांटे फल, कहा “मानव सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य”

बस्ती। वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता उमाशंकर पटवा ने अपने जन्मदिन के अवसर को समाजसेवा के रूप में मनाते हुए मानवीय संवेदनाओं का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। शनिवार को वे सबसे पहले बनकटा, बस्ती स्थित वृद्धाश्रम पहुँचे, जहां रह रहे बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया। पटवा ने वरिष्ठजनों को फल वितरित करते हुए उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। वृद्धाश्रम में मौजूद लोगों ने उनके इस gesture की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

वृद्धजनो से मिलकर लौटने के बाद उमाशंकर पटवा सीधे विधानसभा कप्तानगंज क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहाँ भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें फल व आवश्यक सामग्रियां वितरित कीं। उन्होंने मरीजों से धैर्य बनाए रखने और सकारात्मक सोच के साथ उपचार जारी रखने का आग्रह किया। साथ ही डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों से भी अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उनके कार्य की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि “मानव सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं, और आज यह अवसर मिलना मेरे लिए किसी बड़े उपहार से कम नहीं है।”

जन्मदिन जैसे निजी अवसर पर समाज के कमजोर व जरूरतमंद लोगों के बीच समय बिताने के उनके प्रयास की चर्चाएं पूरे जनपद में होती रहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पटवा ने सेवा को अपनी प्राथमिकता बनाकर जनसेवा की एक प्रेरक मिसाल पेश की है।

इसी बीच राजनीतिक गलियारों में भी उमाशंकर पटवा की सक्रियता और जनसंपर्क चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय स्तर पर यह माना जा रहा है कि आगामी चुनाव में वे कप्तानगंज विधानसभा से भाजपा के संभावित दावेदार हो सकते हैं। मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर उन्होंने संयमित प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पार्टी यदि अवसर देती है और जनता आशीर्वाद देगी तो मैं कप्तानगंज विधानसभा की दिशा और दशा बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। जनसेवा ही मेरा उद्देश्य है।”

उनकी इस कार्यशैली से समर्थकों में उत्साह और राजनीतिक हलकों में नए समीकरणों पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। जनसामान्य का कहना है कि यदि ऐसे समाजसेवी प्रतिनिधित्व करें तो क्षेत्र के विकास को गति मिल सकती है।

Check Also

भाजपा नेता ई० अरविन्द पाल ने कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

बस्ती। राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से शुरू हुई 151 कुण्डीय राष्ट्र जागरण एवं शक्ति संवर्धन …