बस्ती।आज मंगलवार को आर.सी.सी. विद्यालय, बस्ती में बाल दिवस के अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नर्सरी, एल.के.जी. तथा यू.के.जी. कक्षाओं के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न विषयों पर आधारित आकर्षक परिधानों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम की मुख्य थीमें रहीं हैलोवीन, प्रकृति, कैंडी, जंगल, समुदाय सहयोगी (कम्यूनिटी हेल्पर्स) एवं फूल।इन विषयों पर बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास और रचनात्मकता के साथ मंच पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
नर्सरी वर्ग से अभिराज देव ने आइसक्रीम,अव्युक्त मिश्रा ने हाथी,तथा दर्श ने शेर बनकर सबका ध्यान आकर्षित किया।
एल.के.जी. वर्ग से विद्हि श्रीवास्तव ने एयर होस्टेस और आराध्या पटेल ने न्यूज़ रिपोर्टर का रूप धारण कर सभी को प्रभावित किया।
यू.के.जी. वर्ग से व्योम पटेल ने हेडलैस मैन,रेयांश ने कद्दू (पंपकिन),शुभि ने गुलाब और सौम्या ने तितली बनकर मंच पर मनमोहक प्रस्तुति दी।इसके अतिरिक्त अनेक बच्चों ने विभिन्न पात्रों और रंग-बिरंगे परिधानों में भाग लेकर कार्यक्रम को जीवंत और यादगार बना दिया।
विद्यालय के निदेशक शैलेश चौधरी एवं प्रधानाचार्य विजय प्रकाश चौधरी ने बच्चों के उत्साह, आत्मविश्वास और रचनात्मकता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही सभी अभिभावकों का सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षिकाएँ रश्मि, सकीना, प्रीति, सरिता, प्रिया, सपना एवं शुभांगी सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं और उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
BNT LIVE www.bntlive.com