संतकबीरनगर। सिख पंथ के संस्थापक एवं प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर बुधवार 5 नवंबर को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, खलीलाबाद में भव्य धार्मिक आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गुरुद्वारे में सुबह अमृत वेले 4:00 बजे गुरु की वाणी जपजी साहिब का पाठ आरंभ हुआ, जिसके उपरांत प्रातः 6:00 बजे सिख संगत द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।
प्रभात फेरी का शुभारंभ गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से हुआ जो समय माता मंदिर, राम जानकी मंदिर, गोला बाजार, बैंक चौराहा होते हुए पुनः गुरु घर में संपन्न हुई।
प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया। संगत ने गुरु बाणी के मधुर कीर्तन करते हुए नगर भ्रमण किया।
शहर की गलियां “सतगुरु नानक प्रगटया,मिट्टी धुंध जग चानन होया“ के जयघोष से गूंज उठीं।
प्रभात फेरी के उपरांत गुरु घर में शब्द कीर्तन, अरदास और अटूट लंगर की सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक भाग लिया।
गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार अजीत सिंह ने बताया कि सायंकालीन समय में शाम का दीवान सजाया जाएगा, जिसमें गुरु महाराज के शब्द कीर्तन, पाठ साहिब की समाप्ति, लंगर और आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा।
संगत ने गुरु नानक देव जी के संदेश “नाम जपो, कीरत करो, वंड छको” को आत्मसात करते हुए सेवा, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।
गुरु घर का वातावरण पूरे दिन भक्ति, आनंद और एकता की भावना से ओत-प्रोत रहा।
इस पावन अवसर पर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु उपस्थित रहे। मुख्य रूप से सतविंदर पाल सिंह जज्जी, प्रितपाल सिंह, हरभजन सिंह, मदन सिंह, परविंदर सिंह, मनजीत सिंह, जसविंदर सिंह, सुखमन सिंह, हरप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह, आशु सिंह, सिमरत सिंह, हर्ष सिंह, कृष सिंह, सिमरदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, सचदीप सिंह, त्रिलोचन सिंह, मानक सिंह,परमजीत सिंह राणा, शैंकी सिंह, श्रेष्ठ जायसवाल, अगम सिंह, अमृत सिंह, राजा सिंह, प्रिंस सिंह, राजू सिंह, दलजीत सिंह, कीरत सिंह, सतनाम सिंह, गुरमीत सिंह, रविंदर सिंह, सागर सिंह,
परमजीत कौर, रजिंदर कौर, जोगिंदर कौर, नीलम कौर, मनजीत कौर, हरजिंदर कौर, जगमीत कौर, ज्योति कौर, निशु कौर, बानी कौर, रूबल कौर, कमलजीत कौर, रितु कौर, रानी कौर, नीतू कौर, गुरदीप कौर, बलजीत कौर, लाडी कौर, कृपा कौर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
BNT LIVE www.bntlive.com