Breaking News

हर्रैया पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया, होटल में मचा हड़कंप!

-मुखबिर की सूचना पर देर रात जीएस पैलेस होटल में हुई छापेमारी, आधा दर्जन से अधिक युवक-युवतियाँ पकड़ी गईं

हर्रैया/बस्ती। बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर रविवार देर रात जीएस पैलेस होटल में छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में आधा दर्जन से अधिक युवक-युवतियाँ पकड़ी गईं, जिनमें कुछ बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल बताई जा रही हैं।

सूत्रों के अनुसार यह होटल हर्रैया-छावनी बॉर्डर पर बड़हर गांव के पास नेशनल हाईवे पर स्थित है। स्थानीय लोगों के मुताबिक होटल खुलने के कुछ ही समय बाद यहां संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

छापेमारी के दौरान पुलिस को होटल के कई कमरों में संदिग्ध हालत में लोग मिले। पुलिस ने सभी को मौके से हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। साथ ही होटल संचालक और प्रबंधन से जुड़े लोगों की भी तलाश की जा रही है।

पुलिस को शक है कि यह रैकेट बस्ती और गोरखपुर समेत अन्य जिलों से जुड़ा एक नेटवर्क है, जो युवतियों को नौकरी या मॉडलिंग के नाम पर फंसाकर इस धंधे में धकेलता था। इस संबंध में पुलिस ने होटल के रिकॉर्ड, रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डाटा को जब्त कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि “प्राथमिक जांच में यह मामला गंभीर प्रतीत हो रहा है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।”

पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। होटल मालिकों और संचालकों में हड़कंप है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे अवैध कार्यों पर सख्त रोक लगाई जाएगी।

Check Also

भाजपा नेता ई० अरविन्द पाल ने कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

बस्ती। राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से शुरू हुई 151 कुण्डीय राष्ट्र जागरण एवं शक्ति संवर्धन …