Breaking News

बेहतर चिकित्सा के साथ-साथ मरीजों की अच्छी देखभाल करना व उन्हें स्वस्थ करना अस्पताल का है मुख्य उद्देश्य – राकेश चतुर्वेदी

-बस्ती के रजत हॉस्पिटल में गैस्ट्रो और न्यूरो विशेषज्ञों की ओपीडी की हुई शुरूआत

​बस्ती:- जनपद वासियों के लिए रजत हॉस्पिटल से एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। अब गैस्ट्रो (लिवर, पेनक्रियाज, पित्त एवं पेट रोग) और न्यूरो (तंत्रिका तंत्र/मस्तिष्क संबंधी रोग) से पीड़ित मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज के लिए बाहर भटकने की जरूरत नहीं बस्ती मंडल के रजत हॉस्पिटल ने इन दो महत्वपूर्ण चिकित्सा क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएँ शुरू की हैं।​ गैस्ट्रो विशेषज्ञ की साप्ताहिक सेवा ​लिवर, पेनक्रियाज, पित्त एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. बी.आर. राय अब रजत हॉस्पिटल में अपनी सेवाएँ देंगे। डॉ. राय ने प्रेस वार्ता में बताया कि लिवर, पेनक्रियाज सहित पेट संबंधित सभी बीमारियों का अस्पताल पर बेहतर इलाज किया जाएगा।​ उपलब्धता: डॉ. बी.आर. राय प्रत्येक शनिवार को रजत हॉस्पिटल में मरीजों को देखेंगे।

​वही, न्यूरो सर्जन डॉ. सुरजीत सिंह भी महीने में दो बार अस्पताल पर पहुँचकर मरीजों को अपनी सेवा देंगे।
​उपलब्धता: डॉ. सुरजीत सिंह महीने के पहले और तीसरे शनिवार को रजत हॉस्पिटल पर पहुँचेंगे।​ न्यूरो सर्जन ने प्रेस वार्ता कर आश्वासन दिया कि मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए महीने के पहले और तीसरे शनिवार को अस्पताल में ओपीडी लगेगी, जिससे विभिन्न रोगों से संबंधित मरीज अपना इलाज सुनिश्चित कर सकते हैं।​ अस्पताल का उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
​दोनों डॉक्टरों ने अस्पताल पर पहुँचकर सभी सुविधाओं की जानकारी ली और संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।​ अस्पताल के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने इस पहल पर कहा कि रजत हॉस्पिटल खोलने का एकमात्र उद्देश्य जिले ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वांचल के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराना है। उन्होंने कहा कि इन विशेषज्ञों के आने से गैस्ट्रो और न्यूरो संबंधी सभी बीमारियों का इलाज बेहतर तरीके से करना संभव हो सकेगा।​इस नई सुविधा से जनपद और आस-पास के क्षेत्रों के मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। विभिन्न रोगों से संबंधित मरीज अब अस्पताल पर पहुंचकर अपना बेहतर इलाज सुनिश्चित कर सकते हैं।

Check Also

बस्ती के शिवम पांडेय ने ताइक्वांडो में रजत पदक जीतकर रचा कीर्तिमान

बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती के प्रतिभाशाली छात्र शिवम पांडे ने अपनी मेहनत, लगन और …