Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

सड़क पर पसरा पानी खोल रहा हूं विकास की पोल

हर्रैया/बस्ती। बिन बरसात सड़क पर पसरा पानी वह भी गंदी, बदबूदार उफनाई नालियों का देखना हो तो हर्रैया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7–गांधीनगर में सर्विस रोड पर आ सकते हैं। सर्विस रोड पर पसरा पानी नगर पंचायत के विकास की पोल खोल रहा है। नाली जाम होने से पानी ओवरफ्लो होकर मुख्य सड़क पर पसरा हुआ है। जहां आनेें – जानें वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दुुुुर्गन्ध के कारण आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। जिम्मेदार मूक दर्शक बने हुए हैं। तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक नाले की सफाई नहीं हुई। अभी यह हाल है तो बरसात के समय क्या होगा। इसका अंंदाजा आप लगा सकते हैं। नगर पंचायत कार्याालय से बताया गया कि सर्विस रोड के बगल नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने की सूचना पर सफाई कर्मचारियों की टीम के साथ निरीक्षण करने पर पता चला कि दीपक पाण्डेय निवासी मरौटिया पाण्डेय, कप्तानगंज हाल मुकाम वार्ड नं0 9 सम्राट नगर के बेसमेंट में पानी का रिसाव होने की दशा में मिट्टी डालकर नाला बंद करके मरम्मत कराने के कारण सड़क पर पानी बह रहा है। तत्काल उक्त नाले से मिट्टी निकलवाकर नाले से पानी का बहाव सुनिश्चित कराया गया। तथा नाले का बहाव बन्द करने वाले उक्त दीपक पाण्डेय को सचेत किया गया कि भविष्य में इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति होने पर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।