Breaking News

जीएसएएस एकेडमी में एलुमनी मीट का आयोजन 22 को

-देश के कोने-कोने में कार्यरत पूर्व छात्र एक दूसरे से मिलने और फिर पुराने दिनों को याद करने के लिए एकत्र होंगे।

हर्रैया/बस्ती। हर्रैया कस्बे में स्थित गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी में पूर्व छात्र-छात्राओं के मिलन समारोह का आयोजन 22 अक्टूबर बुधवार को किया जाएगा।

जहां विद्यालय से पढ़कर देश के कोने-कोने में कार्यरत पूर्व छात्र एक दूसरे से मिलने और फिर पुराने दिनों को याद करने के लिए एकत्र होंगे। यह एक ऐसा आयोजन है जहाँ पूर्व छात्र अपने साथ के छात्रों से जुड़ेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे।

यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य और संस्थापक सुभाष चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्व छात्रों के लिए अपने पुराने दिनों को याद करने और वर्तमान छात्रों से जुड़ने का एक शानदार अवसर प्रदान करेगा। विभिन्न क्षेत्रों के सफल पूर्व छात्र इसमें शामिल होंगे, जो वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे।

उन्होंने बताया कि मीट में विद्यालय के पूर्व छात्र जो वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में और विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं शामिल होंगे। ये छात्र अपनी यादों को एक दूसरे से साझा करेंगे। बताया कि इस मीट का उद्देश्य पूरे देश में फैले विद्यालय के छात्रों को एकत्र कर देश और समाज के लिए बड़ा काम करने योजना है

Check Also

बसपा की ऐतिहासिक रैली से मिली संजीवनी- लवकुश पटेल

बस्ती। बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा पूर्व प्रत्याशी लवकुश पटेल उर्फ रिंकू चौधरी ने लखनऊ …