Breaking News

पटाखों से सावधानी बरतें, दीपावली खुशियों का पर्व है — डॉ. वी. के. वर्मा

-प्रेस क्लब उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

बस्ती। वरिष्ठ समाजसेवी, प्रेस क्लब बस्ती के उपाध्यक्ष एवं जिला चिकित्सालय में तैनात आयुष चिकित्साधिकारी डॉ. वी. के. वर्मा ने दीपावली के अवसर पर देशवासियों एवं जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

डॉ. वर्मा ने कहा कि दीपावली प्रकाश और खुशियों का पर्व है, इसलिए हमें ऐसे किसी कार्य से बचना चाहिए जिससे यह खुशी दुर्घटना में न बदल जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि पटाखे जलाते समय पूरी सावधानी बरतें, क्योंकि छोटी-सी लापरवाही बड़ी घटना का रूप ले सकती है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पटाखों से होने वाला ध्वनि और वायु प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। ऐसे में हमें कम से कम पटाखों का प्रयोग करना चाहिए ताकि पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों सुरक्षित रह सकें।

डॉ. वर्मा ने यह भी कहा कि यदि बच्चे पटाखे जला रहे हों, तो उनके साथ परिवार का कोई सदस्य अवश्य मौजूद रहे ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

बताते चलें कि डॉ. वी. के. वर्मा एक प्रतिष्ठित साहित्यकार भी हैं। उन्होंने दीपावली के शुभ अवसर पर कविता के माध्यम से देशवासियों को शुभकामनाएं दीं, जो लोगों के बीच काफी सराही जा रही है।

Check Also

बस्ती के शिवम पांडेय ने ताइक्वांडो में रजत पदक जीतकर रचा कीर्तिमान

बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती के प्रतिभाशाली छात्र शिवम पांडे ने अपनी मेहनत, लगन और …