Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नें प्रदीप सिंह”सिसोदिया” युथ आइकॉन 2020 को राष्ट्रीय आदर्श युवा सम्मान से सम्मानित किया

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) लखनऊ समाजवादी पार्टी कार्यालय पर लोहिया सभागार में पूरे देश से बड़ी संख्या में युथ आइकॉन और विभिन्न क्षेत्रों के देश की जानी मानी प्रतिभाओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर देश की युवा प्रतिभाओं का समाजवादी पार्टी में आना 2022 के लिए शुभ संकेत है और वर्तमान बीजेपी सरकार की युवाओं के प्रति उदासीनता को व्यक्त कर रही है एवम समाज के विभिन्न क्षेत्रों के आये प्रतिभाओं से यह सिद्ध होता है कि देश अब परिवर्तन के मूड में है,समाज का हर वर्ग आज उपेछित और परेशान है राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने आयोजक प्रदीप सिंह”सिसोदिया”,हेमंत यादव,अनिल यादव को धन्यवाद दिया
प्रदीप सिंह सिसोदिया ने अपने संबोधन में मगहर महोत्सव का बंद किया जाना और देश की सबसे बड़ी धरोहर युवा शक्ति का उपेक्षित किया जाना तथा देश को उद्योगपतियों के हवाले किये जाने से देश की हालत खराब होने के साथ प्रतिभाओं को उवेक्षित किया जाना बताया,साथ मे ही कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी संपदा युवा है जो भारत मे है और बेरोजगार है जिसका जिम्मेदार मोजूदा सरकार की योजनाएं है