Saturday, June 1, 2024
बस्ती मण्डल

थवईपार गाव में पहुचे सदर विधायक जय चौबे ने सामुदायिक शौचालय का किया लोकार्पण और वितरित किए कंबल

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) लगातार जनता के सुख दुख में सम्मिलित होने वाले खलीलाबाद के बीजेपी विधायक जय चौबे पूरे जिले का भ्रमण करते हुए लगातार लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं ।आज इसी क्रम सदर विधायक जय चौबे सेमरियावां ब्लाक के थवईपार गांव पहुंचे गांव में पहुंचने के बाद जहां सदर विधायक ने सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया हजारों गरीबों में कंबल वितरित करते हुए सदर विधायक जय चौबे ने ठंड के सीजन में लोगों को राहत पहुंचाई। जिले के थवई पार गाँव पहुंचे स्थानीय सदर विधायक जय चौबे और ब्लॉक प्रमुख सेमरियावां मुमताज अहमद के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख बघौली सलाहुद्दीन का गाँव के प्रधान प्रतिनिधि बृजेश सिंह सैंथवार की अगुवाई में स्थानीय ग्रामीणों ने ज़ोरदार स्वागत किया। दरअसल सदर विधायक जय चौबे अपने समर्थकों के साथ थवईपार गाँव मे ग्राम प्रधान के द्वारा बनवाये गए सामुदायिक शौचालय के उद्घाटन करने के साथ गरीबो में कम्बल वितरण और हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने पहुंचे थे। स्थानीय सदर विधायक जय चौबे का काफिला जैसे ही गाँव के मोड़ पर पहुंचा वैसे ही गाँव के सर्वांगीण विकास के लिए प्रसिद्ध ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजेश सिंह सैंथवार की अगुवाई में उनका और प्रमुख सेमरियावां मुमताज़ अहमद तथा पूर्व प्रमुख बघौली सलाहुद्दीन का स्थानीय ग्रामीणों ने ज़ोरदार स्वागत करते हुए सभी को फूल मालाओं से लाद दिया। स्वागत के बाद सदर विधायक जय चौबे ने गांव में बने हाईटेक सामुदायिक शौचालय का फीता काटकर उद्घाटन किया और उसे स्थानीय जनता को समर्पित किया। सामुदायिक शौचालय के उद्घाटन के बाद विधायक जय चौबे कम्बल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे जहां भी लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत करते हुए उन्हें और प्रमुख मुमताज अहमद और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सलाहुद्दीन को फूल मालाओं से लाद दिया। स्वागत के बाद विधायक जय चौबे ने सैकड़ों ग़रीबो में कम्बल वितरण किया। स्थानीय गरीब ग्रामीणों को कम्बल वितरण के बाद विधायक जय चौबे ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को चेक प्रदान कर उनका सम्मान किया।मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करने का ख्याल रख इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने वाले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ब्रजेश सिंह सैंथवार की जमकर तारीफ करते हुए विधायक जय चौबे ने कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधियों की आज जनता को आवश्यकता है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ब्रजेश सिंह सैंथवार को विकास का अग्रदूत बताते हुए विधायक जय चौबे ने प्रधान के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि गाँव के जो भी विकास कार्य हुए हैं उसे देखकर लगता है कि बृजेश सिंह सैंथवार ने कितना मेहनत किया है। इस दौरान मुख्यरूप से प्रमुख मुमताज अहमद पूर्व प्रमुख बघौली सलाहुद्दीन, गजेन्द्र पांडेय, कुमार,
मायाराम पाठक, विधायक प्रतिनिधि अवधेश सिंह, डॉ मनोज पांडे,गुड्डू बाबा,महेंद्र पासवान, बब्बू पांडेय,विद्यानन्द पाठक,दिग्विजय सिंह, पंकज शर्मा,पुरषोत्तम गुप्ता,गजेंद्र पांडेय,सत्यप्रकाश पाठक,अजय शर्मा,संदीप सिंह, सत्येंद्र राय आदि रहे