Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

दीप प्रज्वलित करविधायक रवि सोनकर ने किया किसान मेले का उद्घाटन

कुदरहा/बस्ती। विकास खण्ड मुख्यालय पर किसान गोष्ठी व मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 17 विभाग के कर्मचारियों ने स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी दी। मुख्य अतिथि महादेवा विधायक रवि सोनकर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया ।
बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय परिसर में किसान गोष्ठी व मेले का आयोजन किया गया जिसमें 17 विभाग के कर्मचारियों ने स्टॉल लगाकर कृषि के बारे में लोगों को जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महादेवा विधायक रवि सोनकर ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर बागवानी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कडसरी निवासी महेश्वरी सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 60 पात्रों को आवास प्रमाण पत्र दिया गया । कृषि विभाग से वर्मी कंपोस्ट के लिए 12 किसानों को सम्मानित किया गया जबकि एक किसान को यंत्रीकरण के लिए सम्मानित किया गया । बैकयार्ड पोल्ट्री में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 7 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । मेले में कृषि तकनीकी सूचना केंद्र, सहभागी फल निगरानी , रोग निदान प्रणाली , कीट रोग नियंत्रण की योजना , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना , सिंचाई एवं जल निगम , बाल विकास पुष्टाहार व विद्युत विभाग से एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी उपलब्ध कराएं गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महादेवा विधायक रवि सोनकर , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ब्रह्मदेव यादव देवा , खण्ड विकास अधिकारी कुदरहा संजय नायक , जिला कृषि अधिकारी संजय श्रीवास्तव , कृषि वैज्ञानिक डॉ आरपी सिंह , आईएसबी अवधेश कुमार , ब्लॉक कृषि अधिकारी इंद्रजीत , अजीत सिंह , अविनाश पांडे , विद्युत उपखंड कुदरहा जेई चंद्रभान , बाल विकास पोषाहार से सत्या त्रिपाठी , श्यामा देवी ,मनीष त्रिपाठी ,मोहंती दुबे ,रवि पाण्डेय ,आदि लोग उपस्थित रहे।