Sunday, May 19, 2024
विचार/लेख

आसान है सिक्योर्ड पीवीसी आधार कार्ड बनवाना, जानें पूरी प्रक्रिया

जानकारी।भारतवर्ष में आधार कार्ड गेम चेंजर रहा है। गवर्नमेंट के लिए किसी भी सरकारी योजना का लाभ सीधे आधार कार्ड होल्डर के पास पहुंचाना अब काफी सरल हो गया है। दुनिया भर में आधार कार्ड योजना की बड़े स्तर पर तारीफ हुई है।

हालाँकि, पहले इसको लेकर कई सारी शंकाएं-आशंकाएं जाहिर की गईं, किंतु समय बीतते बीतते यह सब निर्मूल ही साबित हईं. संभवतः इसलिए आधार कार्ड की सफलता अपने आप में सबसे बड़ा अभियान साबित हुआ है।

बहरहाल, आज के समय में स्मार्ट कार्ड का जमाना है और पीवीसी (PVC) यानी पॉलिविनाइल कार्ड खूब प्रचलन में है। तो क्या आप भी अपना और अपने परिवार के सदस्यों का पीवीसी आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं?

आइए जानते हैं…

सबसे पहले हमें पीवीसी यानी पॉलिविनाइल आधार कार्ड की खासियत जानना उपयुक्त रहेगा।

पीवीसी कार्ड ना केवल देखने में अट्रैक्टिव रहता है, बल्कि इसमें तमाम सुरक्षा के उपाय भी दिए गए हैं। आप समझ लीजिए कि इसमें होलोग्राम, घोस्ट इमेज, माइक्रो टेक्स्ट और गिलोचे पैटर्न (Guilloche Pattern) सम्मिलित है।

जाहिर तौर पर यह न केवल आधुनिक है, बल्कि सिक्योर भी उतना ही है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस कार्ड को कैरी करने में आपको जरा भी परेशानी नहीं आएगी। जिस तरह से आप एटीएम कार्ड रखते हैं या दूसरे बैंकिंग कार्ड रखते हैं, उतनी ही आसानी से आप इसको अपने पास में रख सकते हैं। साथ ही इस के खराब होने की गुंजाइश भी बेहद कम होती है।

पीवीसी आधार ऑर्डर करने के लिए क्या करें?

अगर आप भी आधार कार्ड का पीवीसी फॉर्मेट बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए मात्र ₹50 की फीस लगेगी।

सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाना होगा। यहां पर माय आधार सेक्शन में ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड का ऑप्शन लिखा आएगा, जहां पर आपको क्लिक करना है। यहाँ अपना आधार नंबर या फिर वर्चुअल आईडी (Virtual ID) अथवा ईआईडी (EID) दर्ज करना होता है। फिर कैप्चा डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आता है।

ओटीपी इंटर करने के बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखने लगता है, जो आप यूपीआई या फिर बैंकिंग कार्ड के द्वारा आसानी से प्रोसेस कर सकते हैं। फिर ₹50 की फीस देने के बाद अगले 7 दिनों के भीतर आपको पीवीसी कार्ड प्राप्त हो जाएगा।

है न आसान!

सच कहा जाए तो आधार कार्ड का यह फीचर बेहद उपयोगी है। बता दें कि आधार के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट (@UIDAI) से बीते 10 अक्टूबर से ऑफिशियल तौर पर इसकी जानकारी ट्वीट करके दी गई है। यह कार्ड सीधे आधार ऑफिस से जारी किया जाता है जो बेहतरीन प्रिंटिंग क्वालिटी और लेमिनेशन के साथ उपलब्ध है।

आधार का पीवीसी कार्ड जैसे ही प्रिंट हो जाता है, स्पीड पोस्ट द्वारा आपके रजिस्टर्ड आधार एड्रेस पर यह कार्ड पहुंच जाएगा।

तो फिर देर किस बात की?

अपने साथ अपने परिवार के अन्य सदस्यों के PVC आधार कार्ड बनवाइए और आकर्षक, सुरक्षित पीवीसी कार्ड अपने वालेट में रखने को तैयार हो जाइए।

– मिथिलेश कुमार सिंह