Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

पुलिस अधीक्षक ने किया यातायात प्रशिक्षण पुलिस चौकी का उद्घाटन

बस्ती।पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बड़ेवन यातायात पुलिस प्रशिक्षण चौकी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया, कहा कि यहां पर यातायात पुलिस चौकी की स्थापना आमजन के लिए सुविधाजनक और लाभप्रद साबित होगा, शहर के प्रवेश मार्ग पर स्थापित बड़ेवन चौराहा सबके लिए सुलभ और सुरक्षित साबित हो इसी उद्देश्य इस पुलिस चौकी की स्थापना किया गया है।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह, सीओ सिटी गिरीश चंद सिंह,सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह,सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय, कोतवाल रामपाल यादव,चौकी इंचार्ज बड़ेवन जनार्दन प्रसाद,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीपसिंह,वरिष्ठ पत्रकार जयंत मिश्रा,रोटेरियन महेंद्र कुमार सिंह,रो. मयंक श्रीवास्तव,रो. अरुण कुमार,रो. कुलदीप सिंह,राजेश चित्रगुप्त,अविनाश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पुलिस जन,मीडिया कर्मी एवं आम जन मौजूद रहे।