Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

नए साल के पहले दिन जिले के सुख शांति और समृद्धि की कामना के लिए चतुर्वेदी परिवार ने मंदिर में किया किया पूजन अर्चन

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) सूर्या के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जहां गरीबों मे कंबल वितरित करके बीते बर्ष 2020 को अलविदा किया वहीं नूतन बर्ष के आगाज के लिए सपरिवार मां समय माता की पूजा अर्चना के बाद तामेश्वरनाथ धाम पहुंच कर भोलेनाथ से जिले की तरक्की, खुशहाली और समृद्धि की कामना किया। सूर्या के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी शुक्रवार की सुबह अपनी धर्मपत्नी सविता चतुर्वेदी, पुत्री सरगम चतुर्वेदी और पुत्र अखण्ड प्रताप चतुर्वेदी के साथ खलीलाबाद स्थित मां समय जी के दरबार मे पहुंचे। समय माता के चरणों मे सपरिवार शीश झुकाकर जिले की खुशहाली के लिए कामना किया। यहां से निकल कर डा उदय का जत्था ऐतिहासिक तामेश्वरनाथ धाम पहुंचा। भोलेनाथ की शरण मे पहुंच कर मानवता की रक्षा के लिए शिवशंकर का आह्वान किया। मंदिर परिसर से निकलते ही ग्राम प्रधान नागेन्द्र भारती के नेतृत्व मे मौजूद ग्रामीणों से मिलकर उन्हें नये बर्ष की बधाई दिया। सूर्या के एमडी का कारवां डुमरी स्थित एपीएन पीजी कालेज पर पहुंचा। जहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव और युवा नेता राजपाल यादव के नेतृत्व मे युवाओं ने उन्हें नये बर्ष की बधाई दिया। भिटहा स्थित उनके पैतृक आवास पर उनके अनुज पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के नेतृत्व मे दर्जनों युवाओं ने नये साल पर सूर्या के एमडी का स्वागत करके उन्हें बुके भेंट किया। डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जनपद वासियों को नये बर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आने वाला यह साल जिले की तरक्की, खुशहाली और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा। डा चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया कि इस बर्ष नई ऊर्जा और दुगुने उत्साह के साथ गरीबों, जरूरतमंदो और पीड़ितों की मदद मे खुद को समर्पित रखुंगा। इस दौरान सूर्या के व्यवस्थापक बलराम यादव, आनन्द ओझा, सुभाष तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।