Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन महिला किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा

बस्तीi, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसंबर को महिला किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम बनकटी ब्लॉक के बीआरसी पर आयोजित होगा। जिसमें महिला किसानों, महिला स्वयं सहायता समूह को सम्मानित किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन न दी है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसके द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। किसानों को कृषि यंत्र का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिले के सांसद एवं विधायकगण भी उपस्थित रहेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन मुख्य कार्यक्रम भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह में आयोजित होगा। यहां पर कृषि, उद्यान, पशुपालन , एवं कृषि से जुड़े अन्य विभागों द्वारा किसानों को सम्मानित किया जाएगा तथा महिला स्वयं सहायता समूह को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि 12:00 बजे से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के सांसद एवं विधायकगण उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार सभी ब्लॉक मे कार्यक्रम आयोजित कर माननीय प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण किया जाएगा।