Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

गौर ब्लाक क्षेत्र में ग्राम पंचायत लोढ़वा में पंचायत भवन के निर्माण का कष्ट खत्म हुआ

कप्तानगंज/बस्ती।रविन्द्र यादव।गौर विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लोढ़वा में राजस्व टीम की पैमाइश से हल निकाला गया और पंचायत भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया। ग्राम पंचायत लोढ़वा में पंचायत भवन के निर्माण कार्य के लिए भूमि को लेकर विवाद चल रहा था जिससे राजस्व टीम द्वारा भूमि चिन्हित किया गया और रविवार को निशानदेही कर दी गई। जिससे सोमवार को पंचायत भवन का निर्माण कार्य शुरु हो जाए इससे पहले लगभग 6 माह पूर्व पंचायत भवन के निर्माण का कार्य तैयारी हुआ था तो वह भूमि विवादित ,भूमि मिली नहीं जिसके चलते पंचायत भवन के निर्माण का कार्य ठंडे बस्ते मे डाल दिया गया थाः यह प्रकरण जब उच्चस्तरीय अधिकारी तक पहुंचा तो पुनः भूमी की तालाश की गई और राजस्व टीम को वुलाकर भूमी की पैमाइश कराई गई तो भूमी एकटेकवा से बेलघाट को जाने वाले रास्ते पर मिला जो एक ईंट भट्ठे के बगल में है। राजस्व टीम के कर्मचारियों द्वारा 25 मीटर लम्बाई और 50 मीटर चौड़ाई की भूमि को चिन्हित किया गया। जिसमे एडीओ पंचायत गौर राम सुभाष चौधरी ,तकनीकी सहायक दिनेश यादव और विनोद यादव ,ग्राम पंचायत सचिव शिवशंकर यादव ,ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार यादव (सोनू यादव) और ग्राम पंचायत के अखिलेश कुमार यादव, रामहित, रामबोध, राम आनन्द, शिवकमल यादव, महेन्द्र यादव, राहुल यादव आदि ग्राम वासी मौजूद रहे