Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

वर्षों से चल रहे रास्ते के विवाद को ज्वाइन मजिस्ट्रेट ने महज चंद घंटों में निपटाया

हरैया/बस्ती।बर्षों से चल रहे रास्ते के विवाद को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंदकिशोर कलाल द्वारा महज चंद घंटों में आपसी सुलह समझौते से शनिवार को निपटा दिया गया। बता दें कि बीते 14 दिसंबर को परसरामपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर ग्राम पंचायत की प्रधान कृष्णा देवी द्वारा मजिस्ट्रेट को दिए प्रार्थना पत्र में गांव के ही तुलसी राम पुत्र दुखराम, बबलू प्रजापति पुत्र राम जनम, राम निहाल पुत्र बदरी, व मालती देवी पत्नी तुलसीराम पर वर्षो से चल रहे सार्वजनिक रास्ते पर छप्पर रखकर अवरोध उत्पन्न करने का आरोप लगाया था। मजिस्ट्रेट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय थाना प्रभारी को रास्ता खुलवाने का आदेश दिया था। थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए रास्ते को खुलवा दिया। परंतु जब शनिवार को प्रधान द्वारा रास्ते पर खड़ंजा लगवाया जा रहा था, तो पुनः उक्त व्यक्तियों द्वारा कार्य को रोक दिया गया। कार्य रुकने के पश्चात प्रधान द्वारा मजिस्ट्रेट को सूचना मिली सूचना पर स्वयं मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर सुलह समझौते से विवाद को सुलझाया तथा अधूरे कार्य को पूरा करवाया।