Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

अपहरण की सूचना पर पुलिस रही हलकान

भानपुर/बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के परसा लंगड़ा गांव निवासी एक 4 वर्षीय लड़की के अपरहण की सूचना पर दो थानों की पुलिस करीब दो घण्टे हलकान रही। लड़की के पिता सतीश कुमार के मुताबिक उनका भाई शैलेन्द्र रविवार की देररात तीन बजे मुम्बई से लौटा तो उसके साथ एक अनजान व्यक्ति साथ आया था। सुबह जब परिवार के लोग खेत मे चले गए तो उस व्यक्ति ने सतीश की चार वर्षीय पुत्री सरया को लेकर अपनी पल्सर बाईक पर बैठाकर चॉकलेट खिलाने को कहकर चला गया। जब परिवार वाले लौटे तो खोजबीन शुरू की थक हारकर लोगों ने डायल 112 पर अपहरण किए जाने की सूचना दी। अपहरण की सूचना पर करीब दो घण्टे रुधौली पुलिस, सोनहा पुलिस व सीओजी टीम खोजती रही। दो बजे शक के आधार पर परिवार वाले थाना क्षेत्र के पटखौली स्थित पेट्रोल पम्प पर गए। जहां पर उन्होंने रुधौली की तरफ से लौट रहे युवक को पहचान लिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया व युवक को थाने लेकर आई। मौके पर सीओ रुधौली शक्ति सिंह ने पहुँचकर घटना के बारे में जांच पड़ताल की। प्रभारी निरीक्षक अटल बिहारी ठाकुर ने बताया ने बताया अपहरण की सूचना झूठी थी, युवक से पूछताछ की जा रही है।