बस्ती। इनर व्हील क्लब बस्ती मीड टाउन द्वारा सेनेटरी पैड वितरित किया गया कार्य क्षेत्र के तहत हेल्थ एंड हाइजीन को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में सेनेटरी पैड का वितरण किया गया l इनर व्हील की अध्यक्षा श्रीमती आशा अग्रवाल ने कहा कि महिलाएं माहवारी के दौरान स्वच्छता का ध्यान नहीं रख पाती जिसे गंभीर परिणाम हो सकते हैं महिलाओं को बताया कपड़े की बजाय सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करें एवं मासिक धर्म के दौरान उनकी स्वच्छता और स्वास्थ्य पर इसके प्रतिकूल प्रभाव के बारे में जागरूक करते हुए लगभग 50 महिलाओं को लाभान्वित किया गया l जिला अस्पताल में इनर व्हील क्लब द्वारा पौधे भी लगाए गए l हमने पौधे लगाकर वातावरण को अनुकूल और हरा भरा रखने मे अपना योगदान देने की कोशिश की l
इस दौरान सचिव साधना गोयल तुलिका अग्रवाल उमा अग्रवाल दीपिका गुप्ता आदि मौजूद रही l
